IND vs SA: कोलकाता टेस्ट मैच के बाद अब टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों ही टीमें फिलहाल तैयारी कर रही हैं. हार के बाद जहां टीम इंडिया ने एक खिलाड़ी को वापस अपनी टीम से जोड़ा है, तो वहीं शानदार जीत दर्ज करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी एक मैच विनर खिलाड़ी की अचानक से एंट्री हो गई है. जिसके कारण ही अफ्रीका की टीम अब पहले से और ज्यादा मजबूत हो गई है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम में हुआ बड़ा बदलाव
गुवाहाटी टेस्ट मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. अफ्रीका की टीम में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की एंट्री हो गई है. दरअसल टीम के मुख्य तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पूरी तरह से फिट नहीं है. जिसके कारण ही वो कोलकाता टेस्ट मैच नहीं खेले थे. ऐसे में अफ्रीका की टीम ने गुवाहाटी टेस्ट से पहले लुंगी को बुला लिया है. इंजरी के कारण वो लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले के बाद एनगिडी अब टेस्ट टीम से जुड़े हैं. हालांकि इस बीच मार्को यानसेन के भी इंजरी की खबर आ रही है. ऐसे में लुंगी को सीधे प्लेइंग 11 में भी जगह मिल सकती है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर करोड़ों खर्च करेगी शाहरुख खान की KKR, ऑक्शन का प्लान है तैयार
---विज्ञापन---
यहां पर देखें दोनों टीमों का अपडेट हुआ स्क्वाड
दक्षिण अफ्रीका की दूसरे टेस्ट की टीम- टेम्बा बवुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, एडन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, जुबैर हमजा, काइल वैरेन, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
टीम इंडिया की दूसरे टेस्ट की टीम- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप, नीतीश कुमार रेड्डी.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: शुभमन गिल के बाद 3 अफ्रीकी खिलाड़ी पहुंचे अस्पताल! टेंशन में कप्तान टेम्बा बावुमा