India vs South Africa ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। इसका दूसरा मुकाबला मंगलवार को होना है। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। इस सीरीज से लगातार खिलाड़ियों से बाहर होने का सिलसिला जारी है। पहले भारत के दीपक चाहर बाहर हुए। उसके बाद श्रेयस अय्यर ने अगले दो वनडे से नाम वापस ले लिया। उसके बाद दो और खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गए।
कौन हैं वो दो खिलाड़ी?
दरअसल यह दो खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के हैं। पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर एंडिल फेहलुकवायो साइड स्ट्रेन की समस्या से परेशान हो गए थे। इस कारण वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं पेसर ओटनायल बार्टमैन ट्रेनिंग के दौरान साइड पेन की समस्या से बाहर हो गए। उनकी जगह ब्यूरन हेंड्रिक्स को टीम में जगह मिली है। हेंड्रिक्स अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। टी20 सीरीज में भी लुंगी एनगिडी के बाहर होने के बाद उन्हें एंट्री मिली थी।