Mohammad Shami, IND vs SA: भारतीय टीम के स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना जलवा जारी रखा है। पिछले तीन मैचों में ही 14 विकेट लेकर कमाल करने वाले इस खतरनाक खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भी अपने पहले ओवर में विकेट से शुरुआत की। इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती चार मुकाबले नहीं खेले थे। पर बांग्लादेश के खिलाफ जब हार्दिक पांड्या चोटिल हुए तब उनकी जगह टीम में बनी।
सिर्फ 4 मैच खेलकर ही बुमराह समेत इन गेंदबाजों को छोड़ा पीछे
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच खेला था। उस में उन्होंने पांच विकेट लिए। फिर इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने चार विकेट झटके और श्रीलंका के खिलाफ दोबारा पांच विकेट झटके। इस तरह तीन मैचों में ही उनके 14 विकेट हो गए थे। फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पहले ऐडेन मारक्रम और फिर रासी वैन दर डूसेन को आउट कर दो विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने एक्स पर पोस्ट करके शमी की शानदार सीम पोजीशन का जिक्र किया।
यह भी पढ़ें:- IND vs SA: विराट पारी के बाद जडेजा ने मचाया तहलका, भारत को मिली एक और बड़ी जीत, टॉप पर कब्जा बरकरार
मोहम्मद शमी ने सिर्फ 4 मैचों में ही इस वर्ल्ड कप में 16 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह के नाम आठ मैचों में 14 विकेट हैं। इस तरह शमी इस टूर्नामेंट में भारत के नंबर 1 गेंदबाज बन गए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा। साथ ही अब वह शाहीन अफरीदी के भी बराबर पहुंच गए हैं। भारत के लिए अगर बात करें तो शमी ने 16, बुमराह ने 14, रवींद्र जडेजा ने 14 और कुलदीप यादव के नाम 12 विकेट हैं।