IND vs SA: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है. जहां पर गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. इस मुकाबले में भारतीय दिग्गज रवींद्र जडेजा ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड होने के बाद जडेजा ने कोलकाता टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. जडेजा ने बल्ले से 10 रन बनाते ही दिग्गजों की लिस्ट में अपनी जगह बना लिया है.
रवींद्र जडेजा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
कोलकाता के इस विकेट पर रन बनाना बहुत ज्यादा मुश्किल है. ऐसे में जब रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने उतरे, तो टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी. ऐसे समय में उन्होंने 27 रन बनाए. इस पारी में अपना 10वां रन लेते ही रवींद्र जडेजा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टेस्ट क्रिकेट में 4 हजार से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा क्रिकेट इतिहास के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा इंग्लैंड के इयान बॉथम, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी और भारत के कपिल देव ने ही किया है. अब जडेजा इस एलीट ऑलराउंडरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Retention: 10 धाकड़ विदेशी प्लेयर्स का रिलीज होना तय! बदल जाएगी कई बड़ी टीमों की सूरत
---विज्ञापन---
जडेजा ने गेंदबाजी में भी मचाया कहर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में जडेजा ने पहली पारी में 8 ओवर फेंक कर सिर्फ 13 रन दिए थे. हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिला था. जिसकी कसर निकालते हुए दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने अब तक 4 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. अफ्रीका की टीम के अभी 3 विकेट बचे हुए हैं, तो रवींद्र जडेजा अपना पंजा भी खोल सकते हैं. रवींद्र जडेजा ने इसी के साथ भारतीय सरजमीं पर भी 250 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले ने ही ये कारनामा किया है. स्टुअर्ट ब्रॉड और रवींद्र जडेजा ही ऐसे खिलाड़ी हैं. जिन्होंने एक ही देश में 2 हजार से ज्यादा रन और 250+ टेस्ट विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: 40.65 करोड़ वाले 6 खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है KKR, आगामी सीजन से पहले बदल जाएगी टीम