Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IND vs SA: करुण नायर ने टीम इंडिया के फ्लॉप शो पर कसा तंज? सोशल मीडिया पर इशारों-इशारों में लिखी सच्चाई!

Karun Nair Post: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. बल्लेबाजों ने लगातार संघर्ष किया और 201 रन पर ऑलआउट हो गए. इसी फ्लॉप शो के बीच करुण नायर की सोशल मीडिया पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसमें लग रहा है कि वो टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर तंज कस रहे हैं.

नायर की पोस्ट वायरल

Karun Nair Post: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट चल रहा है. तीसरे दिन की शुरुआत में भारतीय बल्लेबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया. केएल राहुल के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली. 95 पर टीम इंडिया ने मात्र 1 विकेट खोया था. जायसवाल के आउट होने के बाद विकेट का सिलसिला जारी रहा. टीम इंडिया का फ्लॉप शो देखने को मिल रहा है. करुण नायर ने हाल ही में एक पोस्ट डाला, जिससे लग रहा है कि वो इशारों-इशारों में भारतीय टीम में अपनी गैरमौजूदगी पर तंज कस रहे हैं.

करुण नायर ने टीम इंडिया के फ्लॉप शो को बनाया निशाना!

जनवरी 2025 के बाद से करुण नायर ने X पर कोई पोस्ट नहीं डाला था. अचानक टीम इंडिया के गुवाहाटी में फ्लॉप शो के बीच नायर ने पोस्ट डाला और इशारों-इशारों में टीम में अपनी गैरमौजूदगी पर निराशा जताई. उन्होंने ये बताने का प्रयास किया कि वो गुवाहाटी टेस्ट में खेलना पसंद करते. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जिन्हें आप दिल से जानते हैं और वहां मौजूद न होने की खामोशी उसमें अपना अलग ही दर्द जोड़ देती है.'

---विज्ञापन---

आप नीचे करुण नायर की पोस्ट देख सकते हैं:

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: कमाल कर दिया… एडेन मार्करम के ‘सुपरमैन’ कैच ने उड़ाए होश, रवींद्र जडेजा का रिएक्शन वायरल

इंग्लैंड सीरीज के बाद करुण नायर हुए थे बाहर

लगभग 7 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करुण नायर की वापसी हुई थी. लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली. सीरीज में उन्होंने कुल 4 मैच खेले और 205 रन बनाए. 8 पारियों में मात्र एक अर्धशतक रहा. इसी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा:

विरोधी टीम तारीख जगह पहली पारी दूसरी पारी कुल रन
इंग्लैंड 20 जून 2025 लीड्स 02020
इंग्लैंड 2 जुलाई 2025बिर्मिंघम 312657
इंग्लैंड
10 जुलाई 2025
लॉर्ड्स 401454
इंग्लैंड
31 जुलाई 2025
द ओवल 571774

गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया का फ्लॉप शो

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने 58 और वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी 25 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. टीम इंडिया 201 रन पर ऑलआउट हो गई और सोशल मीडिया पर फैंस उनके प्रदर्शन से बेहद गुस्सा हैं.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: ‘ट्रेविस हेड बनने के चक्कर में…’ ऋषभ पंत की लापरवाही ने बिगाड़े फैंस के सुर, सोशल मीडिया पर फूट रहा गुस्सा!


Topics:

---विज्ञापन---