IND vs SA Playing 11: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 37वां मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में साउथ अफ्रीका पहले गेंदबाजी करते दिखेगा। भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। ऐसे में यह मुकाबला सिर्फ प्वाइंट्स टेबल को प्रभावित कर सकता है। भारत की जीत इस विश्व कप में अभी तक कोई नहीं रोक पाया है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आज के मैच का अंजाम क्या होता है। भारत इस वक्त विश्व कप रैंकिंग में पहले स्थान पर विराजमान है, जबकि साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। चलिए आपको बताते हैं दोनों टीमों के क्या हैं प्लेइंग इलेवन।
ये भी पढ़ें:- Virat Kohli हैं बाबर आजम के फैन! सैलून में देख रहे थे Babar का क्लास शॉट, Viral हुआ पोस्ट
भारत के Playing 11:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें:- IND vs SA World Cup 2023 Live score: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी.. पढ़ें लाइव अपडेट्स
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत इस मुकाबले को अपने नाम कर लगातार आठवीं जीत दर्ज कर इतिहास रचने के लिए उतरेगी। भारत अगर आज का मुकाबला अपने नाम कर लेता है, तो भारत विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर ही रह जाएगा। वहीं, अगर साउथ अफ्रीका आज का मैच अपने नाम करता है, तो वह भारत को पीछे कर खुद पहले स्थान पर पहुंच जाएगा। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है।