IND vs SA: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जिसका पहला मुकाबला 14 नवंबर से ईडन गार्डन्स स्टेडियम कोलकाता में खेला जाना है. दोनों ही टीमों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कारण यह मुकाबला बेहद खास होने वाला है. ऐसे में दोनों ही टीमें चाहेंगी कि इस मैच का रिजल्ट आए. ऐसे में कोलकाता टेस्ट के दौरान मौसम रिपोर्ट के बारे में सभी फैंस जानना चाहते हैं. उनका सवाल है कि क्या इस मैच पर भी बारिश का खतरा है.
क्या बारिश डालेगी मैच में खलल?
एक्यूवेदर के मुताबिक कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान बारिश का कोई खतरा नहीं है. 14 से लेकर 18 नवंबर तक कोलकाता में बारिश के आसार नहीं है, ऐसे में भारत और अफ्रीका के बीच पूरे पांचों दिन का खेल होगा. बारिश का इस मुकाबले पर कोई भी असर नहीं है. पिछली बार जब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत का दौरा किया था.
---विज्ञापन---
उस समय उनको करारी का सामना करना पड़ा था. ऐसे में शुभमन गिल की टीम को इस सीरीज में भी उसी प्रदर्शन को दोहराना होगा. हाल में गिल की टीम ने घरेलू मैदान पर ही वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम पर बहुत ज्यादा दबाव रहने वाला है. गौतम गंभीर और शुभमन गिल को इस सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: चैंपियन RCB की टीम इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज! लिस्ट में हैरान करने वाले नाम भी शामिल
यहां पर देखें दोनों टीमें
भारतीय टेस्ट टीम- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम- टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, जुबैर हम्जा, साइमन हार्मर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, विआन मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वैरेन.
ये भी पढ़ें: रसेल-अय्यर को भी KKR कर सकती है रिलीज, पूर्व खिलाड़ी ने बताया कौन होगा रिटेन