India vs South Africa 1st Test Centurion: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंचुरियन में दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 24 रन पर ही टॉप 3 के विकेट गंवा दिए। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी निराश दिखे। वहीं फैंस ने दो ऐसे सितारों को भी याद किया जो मौजूदा वक्त में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। ज्यादातर लोग समझ भी गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की। यह दोनों खिलाड़ी मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं।
11 साल बाद हुआ ऐसा
भारतीय टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो 11 साल बाद ऐसा देखने को मिला है कि किसी विदेशी सरजमीं पर जारी टेस्ट मैच में टीम इंडिया पुजारा या रहाणे के बिना उतरी है। आखिरी बार 2012 में ऐसा हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया पुजारा और रहाणे दोनों के बिना उतरी थी। अब पहला ऐसा मौका है। वहीं जब टीम इंडिया का ऐसा हाल देखने को मिला तो भारतीय फैंस निराश हुए और उन्हें इन दोनों स्टार खिलाड़ियों की याद आ गई। हालांकि, पिछले कुछ सालों में रहाणे और पुजारा का ग्राफ गिरा है और यही कारण है कि वह दोनों टीम से बाहर हैं।
फैंस ने किया याद
सोशल मीडिया पर पुजारा और रहाणे को लेकर कई पोस्ट सामने आने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि रहाणे को बाहर करना सबसे बड़ी भूल है। किसी ने एमएस धोनी से जोड़कर उन पर ट्वीट किए और आईपीएल का रिकॉर्ड लिखा। किसी ने कहा कि रहाणे और पुजारा आज भी श्रेयस अय्यर से बेहतर बल्लेबाज हैं। ऐसे कई पोस्ट सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने 5, यशस्वी ने 17 और गिल ने 2 रन बनाए थे।