India vs Pakistan Cricket Match: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें कहीं भी भिड़ती हैं तो क्रिकेट फैंस का रोमांच चरम पर होता है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध तो अच्छे नहीं हैं। सरकारों के बीच जारी विवाद के कारण दोनों देश की क्रिकेट टीमें सिर्फ मल्टी नेशन टूर्नामेंट में ही भिड़ती हैं। हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान सीनियर टीमों का सामना हुआ था। वहीं अंडर-19 एशिया कप में भी दोनों देशों की जूनियर टीमें भिड़ी थीं। अब साल 2024 में फिर से महामुकाबला हो सकता है।
फिर होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
वैसे तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में होगा जहां भारत-पाकिस्तान के मैच की संभावना जताई जा रही है। उससे पहले आईसीसी ने सोमवार को अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया है। इस टूर्नामेंट के शेड्यूल में कुछ ऐसे समीकरण दिखे हैं जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के एक और महामुकाबले की उम्मीद लगाई जाने लगी है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत को बांग्लादेश, आयरलैंड और यूएसए के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप डी में जगह मिली है।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: शतक लगाने वाला खिलाड़ी होगा बाहर! दूसरे T20 में क्या हो सकती है भारत की Playing 11
कैसे भिड़ेंगी दोनों टीमें?
अब आप सोच रहे होंगे कि दोनों टीमें अलग-अलग ग्रुप में हैं तो कैसे भिड़ेंगी। जी हां, ग्रुप स्टेज में निश्चित ही भारत और पाकिस्तान का मुकाबला नहीं हो पाएगा। पर सुपर 6 में दोनों टीमों के भिड़ने के काफी आसार हैं। दरअसल इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। चार-चार टीमों को चार ग्रुप ए, बी, सी और डी में बांटा गया है। सुपर 6 राउंड में ग्रुप ए और ग्रुप डी की टीमें भिड़ेंगी। लीग राउंड के बाद हर ग्रुप की तीन टीमें सुपर 6 में जगह बनाएंगी।
क्या हैं समीकरण?
सुपर 6 में ग्रुप ए की टीमों का डी की टीमों से मुकाबला होगा। वहीं ग्रुप बी की टीमें ग्रुप सी की टीमों से भिड़ेंगी। अब अगर भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के समीकरणों की बात कर लें तो, सुपर 6 में ए1 यानी ग्रुप ए की नंबर 1 टीम और डी2 के बीच 30 जनवरी को सुपर 6 का मैच होगा। भारत के अपने ग्रुप की टीमों को देख नंबर 1 रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें- World Cup 2024 Schedule: ICC ने जारी किया शेड्यूल, कब टीम इंडिया खेलेगी पहला मैच; पढ़ें डिटेल
वहीं पाकिस्तान अगर डी ग्रुप में नंबर 2 और भारत अपने ग्रुप में टॉप पर रहा तो 30 जनवरी को महामुकाबला हो सकता है। इसके अलावा अगर भारत ए2 रहा और पाकिस्तान डी1 रहा तो 3 फरवरी को महामुकाबला होगा। साथ ही अगर भारत ए2 और पाकिस्तान डी3 रहा तो 31 जनवरी को यह महामुकाबला खेला जाएगा। अगर भारत टॉप पर रहा और पाकिस्तान डी ग्रुप में तीसरे पर रहा तो 2 फरवरी को दोनों टीमें भिड़ सकती हैं। यानी कई चांस हैं कि भारत और पाकिस्तान का मैच हो सकता है।