नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में शुभमन गिल की तूफानी पारी ने दर्शकों की नसों में रोमांच भर दिया। गिल की डबल सेंचुरी की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 ओवर में विकेट खोकर 349 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को मोहम्मद सिराज ने पहला झटका दिया, इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने दूसरी सफलता दिलाई। 13 ओवर में दो विकेट गिरने के बाद भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपना जलवा दिखा दिया।
हैनरी निकोलस का किया शिकार
कुलदीप ने 16वें ओवर में हैनरी निकोलस का शिकार किया। उन्होंने 30 गेंदों में 3 चौके ठोक 18 रन बनाकर खेल रहे निकोलस को अपनी करिश्माई गेंद पर इस तरह चकमा दिया कि इससे पहले वे इस गेंद को समझने की भी कोशिश करते, निकोलस ने होश ही उड़ गए।
औरपढ़िए -IND vs NZ: गिल ने ठोके 9 तूफानी छक्के…Lockie Ferguson को जमकर कूटा, देखें VIDEO
कुलदीप ने जैसे ही इस ओवर की तीसरी गेंद डाली, ये बॉल टप्पा पड़कर अंदर आई और ऑफ स्टंप पर रखी गिल्ली उड़ाते हुए बाहर निकल गई। खास बात यह है कि ये बॉल इतनी घातक थी कि लेग और मिडल स्टंप पर रखी दूसरी गिल्ली वहीं रखी रह गई। कुलदीप की खूबसूरत बॉल पर निकोलस का ये विकेट देख क्रिकेटप्रेमी दंग रह गए।
कुलदीप की कातिलाना गेंद देखने के लिए यहां क्लिक करें।
औरपढ़िए -IND vs NZ: गिल के बाद सिराज का तूफान, खतरनाक बाउंसर पर कॉनवे को दे दिया बड़ा झटका, देखें वीडियो
6 ओवर में चटकाए 2 विकेट
कुलदीप ने इसके बाद 18वें ओवर में डेरिल मिशेल को शिकार बनाया। 9 रन बनाकर खेल रहे मिशेल कुलदीप की गेंद गच्चा खा गए और एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए। कुलदीप ने शुरू के 6 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने इस दौरान एक मेडिन ओवर फेंका।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें