IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे बारिश की वजह से बीच में ही रद्द हो गया है। यह मुकाबला हेमिल्टन में खेला जा रहा था। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी। लेकिन बारिश के चलते खेल पूरा नहीं हो सका। शुभमन गिल (42 गेंद पर 45 रन) और सूर्यकुमार यादव (25 गेंद पर 34 रन) नाबाद रहे। कप्तान शिखर धवन 10 गेंद पर 3 रन बनाकर मैट हैनरी की गेंद पर आउट हो गए थे।
गिल के शॉट पर हिल भी नहीं पाए फील्डर
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए शुभमन गिल पूरे फॉर्म में दिखे। वह 42 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में गिल ने 4 चौके और 1 छक्क लगाया। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा चौका लगाया, जिस पर क्रिकेट फैंस दिल हार बैठेंगे। जब वह 6 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उन्होंने पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर टिम साउदी को खूबसूरत चौका जड़ दिया।
औरपढ़िए - IND vs NZ: दूसरे वनडे मैच में संजू सैमसन को क्यों नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह? कप्तान शिखर धवन ने बताई वजह
बल्ले से निकली कमाल की आवाज
दरअसल, टिम साउदी ने गुड लेंथ डिलेवरी डाली थी, जिस पर शुभमन गिल टूट पड़े और कलाईयों का कमाल दिखाते हुए गली की दिशा में खूबसूरत कट शॉट लगाया। यह चौका देख साउदी भी हैरान रह गए। इस शॉट में गिल ने शानदार टाइमिंग की थी। जब गेंद का बल्ले से कनेक्शन हुआ तो कमाल की आवाज भी आई, जिससे पता चलता है कि शॉट कितना परफेक्ट था। देखिए इस शॉट का वीडियो..
30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा तीसरा वनडे