IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे टी20 में शुभमन गिल छा गए। उन्होंने बल्ले से कहर बरपाया और तूफानी शतक ठोक दिया। शुभमन गिल की 126 रनों की पारी पर दर्शक झूम उठे। गिल ने आज दर्शकों का खूब मनोरंज किया और मैदान के हर कौने में गेंद को भेजा। गिल के बल्ले से एक से बढ़कर एक शॉट निकले। इस दौरान उन्होंने कुल 7 छक्के ठोके। इन्हीं छक्कों के वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, देखिए नीचे...
औरपढ़िए – ‘ये काफी निराशाजनक था ..’ हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान का छलका दर्द, वर्ल्ड कप को लेकर कही ये बड़ी...
गिल ने बनाए नाबाद 126 रन
भारत के लिए शुभमन गिल ने (नाबाद 126 रन) की तूफानी पारी खेली। गिल सीरीज के पहले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने आक्रामक रूप दिखाया और 63 गेंदों का सामना करते हुए 126 रन ठोक डाले। इस दौरान गिल ने 12 चौके और 7 छक्के जमाए।