IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में ओपनर शुभमन गिल शतक लगाने के बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान और विकेटकीपर टॉम लैथम की एक गलती से वह आउट होते-होते बच गए। क्योंकि इस बॉल के बाद कीपर और गेंदबाज दोनों ने अपील कर दी, लेकिन थर्ड अंपायर ने गलती पकड़ी और शुभमन गिल को नॉट आउट दे दिया।
विकेटकीपर के ग्लव्स लगने से गिरी गिल्लियां
शुभमन गिल बैटिंग कर रहे थे, तभी माइकल ब्रेसवेल की एक गेंद उनके पास से गुजरी, लेकिन गेंद के गिरने से पहले ही विकेटकीपर टॉम लैथम ने अपने ग्लव्स विकेटों में लगा दिए, जिससे गिल्लियां पहले ही नीचे गिर गई। लेकिन विकेटकीपर और गेंदबाज दोनों ने तेज अपील कर दी, लगा जैसे गिल बोल्ड हो गए हैं। लेकिन अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर के पास रेफर कर दिया।
औरपढ़िए -IND vs NZ: Out or not Out…पांड्या के साथ हो गई चीटिंग! विकेट पर मचा बवाल, देखें
थर्ड अंपायर ने गिल ने को दिया नॉट आउट
हालांकि जब थर्ड अंपायर ने पूरा मामला एक्शन रीप्ले में देखा तो शुभमन गिल नॉट आउट नजर आए, क्योंकि गेंद तो विकटों पर लगी ही नहीं थी बल्कि लाथम के ग्लव्स लगने बेल्स गिर गई थी, ऐसे में थर्ड अंपायर ने गिल को नॉटआउट दिया। लेकिन इसके थोड़ी ही देर बाद इसी तरीके से टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पांड्या को आउट करार दे दिया गया।
पांड्या को दिया आउट
बता दें कि डेरिल मिशेल के 40वें ओवर में एक गेंद हार्दिक पांड्या के पास से सीधी निकल गई। पांड्या गेंद को पूरी तरह से मिस गए, जिससे बॉल सीधी विकेटकीपर टॉम लैथम के ग्लव्स में चली गई, लेकिन इसी दौरान गिल्ली नीचे गिर गई। लिहाजा अंपायर ने पांड्या को आउट करार दिया। जबकि एक्शन रिप्ले में यह गलती पकड़ी गई। जिसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कई यूजर्स नाराजगी भी जता रहे है।
औरपढ़िए -IND vs NZ: शुभमन गिल का शतक पूरा होते ही झूम उठा हैदराबाद, इस अंदाज में मनाया जश्न, देखें Video