IND vs NZ: इंजरी के कारण विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने अब उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में मौका मिला है. इसी के साथ अब वडोदरा वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के नए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की टेंशन और बढ़ गई है.
ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजरी के कारण वनडे टीम से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने अब उनकी जगह टीम में ध्रुव जुरेल की एंट्री हो गई है. जुरेल ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही अब उनकी वनडे टीम में वापसी हुई है. जुरेल ने उत्तर प्रदेश के लिए पिछली 7 पारियों में 2 शतक जड़े हैं. वहीं इसके अलावा उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं. जुरेल इस समय 1 बार नाबाद भी रहे हैं. हालांकि जुरेल को बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है.
---विज्ञापन---
बतौर विकेटकीपर फिलहाल केएल राहुल टीम इंडिया की पहली पसंद बने हुए हैं. ऐसे में जुरेल को प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए इंतजार करना होगा. वडोदरा वनडे मैच की प्लेइंग 11 लगभग तैयार हो चुकी है. हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल नंबर 6 पर ऑलराउंडर खिलाड़ियों के पीछे जाते हैं, या फिर वो जुरेल को मौका दे सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: वडोदरा वनडे में बेंच गर्म करेंगे ये 4 खिलाड़ी! टीम इंडिया की प्लेइंग 11 है लगभग तैयार
यहां पर देखें टीम इंडिया का अपडेटेड स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर).
ये भी पढ़ें: RCB सनसनी Lauren Bell ने WPL डेब्यू के दूसरे दिन ही हासिल किया ये बड़ा मुकाम, इंस्टाग्राम पर दिया ऐसा रिएक्शन