IND vs NZ: 18 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। सीरीज की शुरुआत से पहले ही हार्दिक पांड्या ने अपनी रणनीति का खुलासा कर दिया है।
हार्दिक पांड्या ने कहा कि '2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से रोडमैप तैयार कर जुटना होगा। यह सीरीज भी उसी का हिस्सा है। इस सीरीज में सीनियर्स खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में युवा खिलाड़ियों के पास अपने को साबित करने का मौका है।
अभीपढ़ें– Steve Smith ने बताए वर्तमान समय के 5 सबसे बेहतरीन खिलाड़ी, इन दो भारतीयों को भी किया शामिल
युवाओं के टैलंट को परखने का अच्छा मौका
हार्दिक पांड्या ने कहा कि 'वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में होना है। अभी दो साल का समय बाकी है। टीम को इस बीच काफी क्रिकेट खेलने हैं। ऐसे में युवाओं के टैलंट को परखने का अच्छा मौका है।'