Washington Sundar Injury Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में पहला वनडे मैच हुआ. इस मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान वॉशिंगटन सुंदर को अचानक दिक्कत होने लगी और खबर आई कि उन्हें कमर में मोच आई है. ऋषभ पंत पहले ही चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं. सभी के मन में यही सवाल है कि कहीं सुंदर भी चोट के कारण अगले दो वनडे मुकाबले से बाहर नहीं हो जाए. अब उनकी चोट को लेकर शुभमन गिल ने अपडेट साझा किया है.
वॉशिंगटन सुंदर की चोट पर बड़ा अपडेट
भारत की जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में शुभमन गिल नजर आए. इसी बीच उन्होंने ये बात कन्फर्म कर दी कि सुंदर को चोट आई है और ये कितनी गंभीर है. इसके बारे में मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. गिल ने कहा, 'वॉशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन है और वो मैच के बाद अब स्कैन के लिए जाने वाले हैं.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- SL vs PAK: वानिंदु हसरंगा की फिरकी में फंसा पाकिस्तान, श्रीलंका ने जीता तीसरा टी-20 मैच
---विज्ञापन---
केएल राहुल ने सुंदर की इंजरी पर क्या कहा?
मैच के बाद केएल राहुल ने भी वॉशिंगटन सुंदर की चोट पर बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ कि वो भाग नहीं पा रहे थे. मुझे ये पता था कि पहली पारी में उन्हें दिक्कत हुई थी लेकिन उनकी हालत कैसी है, ये मुझे नहीं पता नहीं था. वो गेंद को बल्ले से अच्छी तरह मार रहे थे. जब वो क्रीज पर आए, हमें पहले से ही बची हुई गेंदों के बराबर रन चाहिए थे. ऐसे में जोखिम उठाने की जरूरत नहीं थी. उनपर उतना प्रेशर नहीं था. वो स्ट्राइक बदलते रहे और उन्होंने अपना काम बखूबी पूरा किया.'
ऋषभ पंत भी साइड स्ट्रेन के कारण हुए बाहर
शुभमन गिल ने बताया कि वॉशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन है. इसी चोट के चलते ऋषभ पंत बाहर हुए थे. दरअसल, अभ्यास सत्र के दौरान पंत को एब्डॉमिनल एरिया में दर्द महसूस हुआ और वो सीरीज से बाहर हो गए. उनकी जगह ध्रुव जुरेल की भारतीय टीम में एंट्री हुई. अगर सुंदर की चोट भी गंभीर है, तो फिर किसी नए खिलाड़ी को स्क्वाड में जगह मिल सकती है.
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: कौन रखता है विराट कोहली के सभी अवॉर्ड? रन मशीन ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा