IND vs NZ: पहला टी 20 मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है। ये दूसरा मौका है जब हार्दिक को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है, वह पहले आयरलैंड सीरीज में इस भूमिका में नजर आ चुके हैं। हार्दिक अब तक 2 मैच अपनी कप्तानी में खेल चुके हैं और दोनों में टीम इंडिया को जीत मिली थी।
अपनी कप्तानी में मिली जीत पर बात रखते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा कि बतौर कप्तान मेरी पहली हार आएगी, आप बस चाहेंगे कि वह देर से आए। ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम पहला मुकाबला खेलने उतरी थी, लेकिन वेलिंग्टन में तेज बारिश के चलते मुकाबला नहीं हो पाया। अब दूसरा टी-20 20 नवंबर को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।
अभीपढ़ें– ‘पाकिस्तान टीम में मेरी जगह…,’ सरफराज के बेटे की लेग स्पिन देख शादाब खान को लगा डर!