IND vs NZ 1st T20: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में करारी हार के बाद भारतीय टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड पहुंच गई है। सीरीज का पहला मैच आज वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम ने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया हैं वहीं युवाओं को मौका दिया है। मैच अभी शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन इससे पहले ही फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं। दरअसल वेलिंगटन में बादल मंडरा रहे हैं और बारिश की संभावना भी जताई जा रही हैं।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: ‘हां, मैं रोया था…’, वर्ल्ड कप से बाहर रहने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज का छलका दर्द
वेलिंग्टन का लाइव वेदर अपडेट
वेलिंगटन वेदर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 नवंबर को वेलिंगटन में बारिश की प्रबल संभावना है। शुक्रवार के दिन सुबह 10 बजे करीब 22 प्रतिशत बारिश की संभावना है और यह रात 10 बजे तक यह संभावना बढ़कर 76 प्रतिशत हो जाएगी। अगर मौसम विभाग का अनुमान सही निकला तो बारिश मैच में खलल डाल सकती हैं और इसके नहीं रुकने पर मैच रद्द भी हो सकता हैं।
IND vs NZ Head to Head in T20: भारत का पड़ला भारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मैचों की बात करें तो भारतीय टीम को थोड़ी बढ़त हासिल हैं। दोनों के बीच अबतक कुल 20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 11 मैच जीते हैं वहीं न्यूजीलैंड सिर्फ 9 ही मैच जीत पाई है। वहीं आंकड़ों में भारतीय टीम का देश से बाहर भी प्रदर्शन अच्छा नजर आता हैं। भारत ने देश से बाहर 6 मैच जीते हैं जो कि बताता है कि टीम न्यूजीलैंड को उसके घर में भी हराने के काबिल हैं।