IND vs NZ: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में फ्लॉप रहे। उन्होंने 10 गेंद में 8 रन बनाए और पवेलियन लौट गए। कोहली को लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मिचेल सेंटनर ने क्लीन बोल्ड किया। आउट होने के बाद कोहली हैरान रह गए।
न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर पारी का 16वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली बैकफुट पर खड़े थे और वहीं से शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद ने गिरकर कांटा बदला और ऑफ स्टंप में गुस गई। इस जादुई गेंद पर विराट कोहली चारों खाने चित हो गए, जब बेल्स गिरी तो वह हैरान रह गए।
लाइव मैच का स्कोर
अगर मैच की बात करें 20 ओवर खत्म होने के बाद 2 विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं। ईशान किशन 5, जबकि शुभमन 58 रन बनाकर खेल रहे हैं।