TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

World Cup के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, टीम इंडिया के टॉप-4 ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान

IND vs NED, Team India Top 4 Record: भारत के टॉप 4 यानी रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 में खास रिकॉर्ड बनाया।

IND vs NED Team India Top 4 Rohit Sharma Shubman Gill Virat Kohli Shreyas Iyer Record Fifties
IND vs NED, Team India Top 4 Record: भारती टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी जारी रखी है। कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथी ओपनर रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों ने 71 गेंदों पर ही 100 रन जोड़ लिए। गिल ने 51 और रोहित ने 61 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली और फिर श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। इस तरह टॉप 4 के चारों बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगा दी। वनडे वर्ल्ड कप की एक पारी में पहली बार ऐसा हुआ है।

टॉप 4 ने रचा इतिहास

टीम इंडिया के टॉप 4 खिलाड़ी रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने कमाल कर दिया है। चारों ने मिलकर वनडे वर्ल्ड कप में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप की एक पारी में ऐसा नहीं हुआ था कि टॉप के चारों बल्लेबाजों ने 50 प्लस का स्कोर बनाया हो। जबकि टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में पांचवीं बार ऐसा किया है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों का वर्ल्ड कप 2023 में यह तीसरा पचासा था। साथ ही विराट और अय्यर के बल्ले से इस वर्ल्ड कप के चौथे अर्धशतक निकले। यह भी पढ़ें:- Rohit Sharma IND vs NED: रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एबी डिविलियर्स को छोड़ दिया पीछे

भारत के लिए टॉप 4 के फिफ्टी प्लस स्कोर

  • vs इंग्लैंड, इंदोर, 2006
  • vs इंग्लैंड, लीड्स, 2007
  • vs पाकिस्तान, बर्मिंघम, 2017
  • vs पाकिस्तान, कोलंबो (प्रेमदासा), 2023
  • vs नीदरलैंड, बेंगलुरु, (इसी मैच में)
यह भी पढ़ें:- IND vs NED: शुभमन गिल ने गेंद को पहुंचाया स्टेडियम से बाहर, WC 2023 के ये हैं सबसे लंबे छक्के; Watch Video

रोहित की रिकॉर्ड पारी, महारिकॉर्ड से चूके विराट

वहीं रोहित शर्मा ने इस पारी में 61 रन बनाए और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका 100वां पचासा भी था। इसके अलावा विराट कोहली से लोकल फैंस को 50वें वनडे शतक की उम्मीद थी। लेकिन वह सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। साथ ही शुभमन गिल ने शुरुआत में 32 गेंदों पर ताबड़तोड़ 51 रनों की पारी खेली।


Topics:

---विज्ञापन---