IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब इंग्लिश टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो पहले ओवर में ही जैक क्रॉली को गेंद उनके साथ में लगी। जिसके कारण ही खेल कुछ देर के लिए रुका। भारतीय टीम के खिलाड़ी इससे बेहद नाराज नजर आए, लेकिन फिजिओ ने आकर क्रॉली को देखा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाजी सलाहकार ने क्रॉली के फिटनेस पर अपडेट दिया है। जिससे साफ हो गया है कि वो चौथे बल्लेबाजी करेंगे या नहीं?
जैक क्रॉली के फिटनेस पर आया अपडेट
तीसरे दिन के अंत में जब इंग्लिश टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो ज्यादा देर का खेल नहीं बचा था। इस ओवर की पांचवी गेंद जैक क्रॉली की अंगुली पर लगी। चोट लगने के बाद मैदान पर फिजिओ को भी आना पड़ा। जैक क्रॉली हालांकि कुछ देर बाद आखिरी गेंद खेलकर ही मैदान के बाहर गए। जैक क्रॉली की फिटनेस पर लगातार चर्चा चल रही है। जिसके बारे में बात करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाजी सलाहकार टीम साउदी ने कहा, 'जैक क्रॉली की रात भर जांच की जाएगी, उम्मीद है कि वह खेल जारी रखने के लिए ठीक हो जाएंगे।’
---विज्ञापन---
रोमांचक मोड़ पर है लॉर्ड्स टेस्ट टीम
लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लिश नें 387 रन बनाए तो वहीं जवाब में भारतीय टीम भी सिर्फ 387 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 2 रन बना चुकी है। अब इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में जितने रन बनाएगी। भारतीय टीम को आखिरी दिन उसे चेस करना पड़ेगा। लॉर्ड्स की स्लो विकेट पर आखिरी दिन रन बनाना बहुत ही मुश्किल रहने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए मुकाबला बेहद अहम है। ऐसे में अगले 2 दिन मैच के लिए बेहद अहम होने वाला है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केएल राहुल का लालच बना ऋषभ पंत के रन आउट की वजह! सलामी बल्लेबाज ने बताई पूरी कहानी