नई दिल्ली: एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या के बल्ले ने ऐसी तबाही मचाई कि दुनिया दंग रह गई। टी 20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में हार्दिक ने विस्फोटक पारी खेल हाहाकार मचा दिया। एक के बाद एक बेहतरीन शॉट खेलकर हार्दिक ने बार-बार गेंद को दर्शक दीर्घा में पहुंचा दिया। उन्होंने 33 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के ठोक 190 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 63 रन कूट डाले। पांड्या ने जॉर्डन-वोक्स की यॉर्कर गेंदों पर ऐसे करारे छक्के कूटे कि क्रिकेटप्रेमियों में रोमांच भर गया।
अभीपढ़ें– IND vs ENG: सपना टूटते ही रोहित शर्मा की आंखों से छलके आंसू…मुरझा गया चेहरा…देखें Video
172 हो सकता था टीम का स्कोर
हार्दिक उस वक्त मैदान में आए जब टीम इंडिया थोड़ी खतरे में दिख रही थी और 150 रन बनाना भी थोड़ा मुश्किल लग रहा था, लेकिन हार्दिक ने हार्डकोर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर में 168 रन पर पहुंचा दिया। हालांकि टीम का स्कोर 172 रन हो सकता था।
अच्छा फिनिश करना चाह रहे थे, लेकिन...
दरअसल पांड्या क्रिस जॉर्डन की चौथी गेंद पर छक्का, पांचवीं पर चौका ठोक जोश से भर गए। वह टीम के लिए अच्छा फिनिश करना चाह रहे थे। जैसे ही आखिरी गेंद आई पांड्या थोड़ा पीछे हटे और डीप स्क्वेयर लेग की ओर करारा चौका ठोक डाला, लेकिन ये क्या! हार्दिक अनलकी रहे और उनका पैर स्टंप्स से जा टकराया। इस तरह वह आखिरी बॉल पर हिटविकेट हो गए। पांड्या ने अपनी तूफानी पारी से क्रिकेट के गलियारों में कोहराम मचा दिया। उन्होंने पैक्ड स्टेडियम में टीम इंडिया के प्रशंसकों को अपनी तूफानी पारी से रोमांचित किया।
अभीपढ़ें– IND vs ENG: हम घबराए हुए थे…सेमीफाइनल में टीम इंडिया की करारी हार पर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान
इंटरनेशनल ईनिंग की लास्ट बॉल पर हिटविकेट
इसके साथ ही हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल मैच की किसी ईनिंग में लास्ट बॉल पर हिटविकेट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें