IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से आक्रामकता देखने को मिल रही है। विकेट गिरने के बाद गेंदबाज जोश में सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं। मैच के चौथे दिन दोनों टीमों की तरफ से आक्रामकता और ज्यादा बढ़ गई। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी इस दौरान अलग ही अंदाज में नजर आए हैं। जिसके कारण ही अब आईसीसी ने उन पर बड़ा एक्शन लिया है। जिसके कारण ही सिराज को सजा सुना दी गई है।
मोहम्मद सिराज को मिली बड़ी सजा
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को पवेलियन भेज दिया। विकेट लेने के बाद सिराज ने जोरदार जश्न मनाया। सेलिब्रेट करते हुए सिराज तेजी से बेन डकेट के पास पहुंच गए। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के कंधे भी लड़ गए। अब आईसीसी ने उसी पर एक्शन लेते हुए सिराज को 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा दिया है। सिराज इससे पहले दूसरे दिन अंपायर से भी लड़ते हुए नजर आए थे। हालांकि उस समय सिराज पर आईसीसी ने कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया था।
---विज्ञापन---
गेंद के साथ चमके तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज
पहले मुकाबले में सिर्फ 2 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज ने अगले दोनों मुकाबलों में कमाल की गेंदबाजी की है। दूसरे मुकाबले में उन्होंने 7 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके कारण ही टीम इंडिया को जीत मिली थी। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में सिराज ने दोनों ही पारियों में कमाल किया है। उन्होंने पहली और दूसरी दोनों ही पारी में 2-2 विकेट अपने नाम किया है। हालांकि अब मुकाबला इंग्लिश टीम की तरफ मुड़ चुका है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी! दिग्गज ने बताया कौन सी टीम है मुकाबले में आगे?