नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में जहां एक ओर टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी देखने को मिली तो वहीं दूसरी ओर खराब फील्डिंग ने भी फैंस को निराश कर दिया। ऋषभ पंत के सीरीज से बाहर होने के बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई, लेकिन विकेट के पीछे उन्होंने खराब फील्डिंग की, जिस पर प्रशंसकों का गुस्सा फूट पड़ा है। खास बात यह है कि केएल ने ऐसे समय में खराब फील्डिंग कर कैच ड्रॉप कर दिया जब टीम इंडिया के हाथ में मैच आने लगा था। ये नजारा 43वें ओवर में देखने को मिला।
औरपढ़िए -IND vs BAN: ‘टीम ने मुझे विकेटकीपिंग के लिए तैयार रहने को कहा है’ मैच के बाद KL Rahul ने किया बड़ा खुलासा
कैच लेते ही हो जाती बांग्लादेश की हार
बांग्लादेश को जीत के लिए 46 गेंदों में 32 रन की जरूरत थी। मेहदी हसन शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाने की जुगत में थे। जैसे ही शार्दुल ने गेंद डाली, मेहदी ने इसे ठोका, लेकिन बॉल उनके बल्ले पर ठीक से नहीं आ पाई और हवा में उड़ गई। गेंद काफी देर तक हवा में रही, इधर केएल ने कैच लपकने के लिए कॉल कर दौड़ लगा दी। वे विकेट के पीछे भागते रहे, लेकिन जैसे ही गेंद नीचे आई केएल ने कैच टपका दिया।
मैच का टर्निंग पॉइंट खराब फील्डिंग
इस समय मेहदी हसन 15 और मुस्तफिजुर रहमान 4 रन बनाकर खेल रहे थे। बांग्लादेश के 9 विकेट हो चुके थे। अगर केएल ये कैच लपक लेते तो बांग्लादेश का खेल खत्म हो जाता, लेकिन KL की खराब फील्डिंग मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी टीम को एक विकेट से जीत दिला दी।
औरपढ़िए - IND vs BAN: ‘मुस्तफिजुर ने मुझसे कहा …’, 1 विकेट से रोमांचक जीत दिलाने के बाद मेहदी हसन ने किया बड़ा खुलासा
केएल ने इससे पहले भी विकेटकीपिंग करते हुए खराब फील्डिंग दिखाई। उन्होंने कई बार गेंद छोड़ी और बाइ के खूब रन लुटाए। केएल की खराब फील्डिंग देख फैंस ने संजू सैमसन जैसे प्रॉपर विकेटकीपर बल्लेबाज को खिलाने की डिमांड की है।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें