IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 86 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह साल 2022 में टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अय्यर टॉप पर हैं। अय्यर ने 2022 में सभी फॉर्मेट मिलाकर 38 पारियों में 1489 रन बना डाले।
इस टेस्ट मैच से इतर हम आपके लिए अय्यर का ऐसा रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे, उन्होंने इसी साल वनडे में भी एक बड़ा कारनाम करते हुए विराट कोहली और के एल राहुल को पीछे छोड़ डाला। दरअसल, अय्यर वनडे में टीम इंडिया के लिए 34 इनिंग के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी नंबर वन बने। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली समेत केएल राहुल को पीछे छोड़ा था।
औरपढ़िए - IND vs BAN: आग उगलती गेंद पर उमेश यादव ने किया Yasir Ali का शिकार, देखें VIDEO
अगर टेस्ट मैच की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव टेस्ट मैच चल रहा है। आज इस मुकाबले का दूसरा दिन है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड (india vs bangladesh head to head record)
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इन 11 मैचों में से भारत ने 9 पर कब्जा किया है, जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें