IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में 12 साल बाद टीम इंडिया में लौटे जयदेव उनादकट ने घातक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को दूसरा बड़ा झटका दिया है। उन्होंने जाकिर हसन के बाद सीनियर मुशफिकुर रहीम को भी आउट कर दिया है।
जयदेव उनादकट की तेज गेंद पिच पर गिरी और थोड़ा बाहर निकली। इस गेंद पर जैसे ही बल्लेबाज रहीम ने बैट लगाया तो गेंद ऐज लेते हुए सीधा विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। उनादकट की इस गेंद पर सीनियर खिलाड़ी रहीम चारों खाने चित हो गए। रहीम ने 46 गेंद में 26 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके भी लगाए।