IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। ये सीरीज 4 मैचों की होगी। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनके ओपनर डेविड वॉर्नर भारत के लिए बड़ी परेशानी साबित हो सकते हैं। वार्नर खतरनाक फॉर्म में हैं और बेंगलुरू में भारत के खिलाफ एक स्पेशल ट्रेंनिग कर रहे हैं जिसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है।
दोनों हाथों से बल्लेबाजी कर रहे डेविड वॉर्नर
नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल बेंगलुरू में कैंप लगाकर तैयारी कर रही है और वह आज नागपुर पहुंचेगी। बेंगलुरू में टीम की तैयारी के वीडियो निरंतर सामने आ रहे हैं जिसने भारतीय फैंस को भी खौफ में डाल दिया है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वॉर्नर नेट्स में प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं। वॉर्नर इसमें अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए पहले लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी करते हैं वहीं बाद में घूमकर सीधे हाथ से एक शानदार शॉट मारते हैं जिससे ये साफ होता है कि वह भारतीय स्पिनर्स से बचने के लिए दोनों हाथों से बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।
औरपढ़िए – इरफान पठान ने बताया डेविड वॉर्नर को आउट करने का तरीका, इस गेंदबाज पर जताया भरोसा
बता दें कि डेविड वॉर्नर का भारत में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ओपनर बैटर डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया में 58 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि, भारत में उनका औसत 24 के करीब है। वॉर्नर ने भारत में 18 टेस्ट मैच में सिर्फ 35 के औसत से 1148 रन ही बनाए हैं।
औरपढ़िए –‘Virat Kohli जड़ेंगे दो शतक’ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी