TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs AUS: डेब्यू में 7 विकेट लेने वाले टॉड मर्फी का क्रिकेट करियर हो सकता है खत्म! बन रहा ये हैरान करने वाला संयोग

IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ डेब्यू मैच में ही 7 विकेट लेने वाले टॉड मर्फी के लिए चिंता की खबर है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के 22 वर्षीय ऑफ स्पिनर का क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है। ये दावा हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि उस संयोग के आधार पर ये बात कही जा रही […]

IND vs AUS Todd Murphy cricket career ends like Jason Krejza
IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ डेब्यू मैच में ही 7 विकेट लेने वाले टॉड मर्फी के लिए चिंता की खबर है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के 22 वर्षीय ऑफ स्पिनर का क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है। ये दावा हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि उस संयोग के आधार पर ये बात कही जा रही है, जो मर्फी के क्रिकेट करियर पर संकड के बादल बता रहा है। आखिर क्या है यह हैरान करने वाला संयोग, नीचे विस्तार से जानिए... और पढ़िए -IND vs AUS: विराट-रोहित से नहीं ऑस्ट्रेलिया को इन खिलाड़ियों से है खतरा, वो रिकॉर्ड जो उड़ा रहा कंगारुओं के होश

आखिर क्या है ये हैरान करने वाला संयोग?

टॉड मर्फी ने नागपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और 7 विकेट लेकर तबाही मचा दी थी। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, चेतेश्‍वर पुजारा, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधर भी मर्फी की फिरकी में उलझ गए और अपना विकेट गंवा दिया। अब अगर नागपुर से उनके डेब्‍यू टेस्‍ट को जोड़कर देखा जाए तो ये टॉड मर्फी के क्रिकेट करियर के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।

जेसन क्रेजा का करियर हो गया था बर्बाद

दरअसल, बात 2008 की है, जब नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर जेसन क्रेजा ने अपना डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ 8 और दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर धमाल मचा दिया। हालांकि वह मैच ऑस्ट्रेलिया 172 रन से हार गई थी। इस मुकाबले के बाद जेसन क्रेजा ने सिर्फ एक टेस्‍ट और खेला जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। और पढ़िए-Todd Murphy: पहले सलामी बल्लेबाज, अब खतरनाक स्पिनर…आखिर कौन है 22 साल का ये लड़का, जिसने तोड़ डाली टीम इंडिया की कमर

तो खत्म हो जाएगा मर्फी का क्रिकेट करियर!

इस तरह 2 मैच के बाद ही क्रेजा का क्रिकेट करियर खत्म हो गया। क्रेजा ने टेस्ट में कुल 13 विकेट लिए, जिनमें से 12 भारत के खिलाफ 1 ही मैच में आए थे। इसके बाद वह गुमनाम हो गए। अब मर्फी ने भी नागपुर के इसी मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया और 7 विकेट लेकर छा गए। अगर ये संयोग सच साबित हुआ तो मर्फी का क्रिकेट करियर भी खत्म हो सकता है।

टॉड मर्फी ने बनाया ये रिकॉर्ड

नागपुर में डेब्यू करने वाले टॉड मर्फी नया चेहरा हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए 5 से अधिक विकेट लेते हुए एक रिकॉर्ड बनाया है। वह ऑस्ट्रेलिया के ऐसे दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ डेब्यू में 5 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। 22 साल के मर्फी ने घरेलू क्रिकेट में महज 7 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: