IND vs AUS: भारतीय टीम मेलबर्न में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, तो उनके बल्लेबाजों की पोल खुल गई. बल्लेबाजी में सिर्फ 2 खिलाड़ियों ही मैदान पर समय बिता सके. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के 37 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली. अभिषेक का साथ देते हुए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हर्षित राणा ने भी 35 रनों की अहम पारी खेली. जिसमें 104 मीटर का गगनचुंबी छक्का भी शामिल है. हर्षित की बल्लेबाजी देखकर सोशल मीडिया पर भी फैंस झूम उठे.
हर्षित राणा ने बल्ले के साथ किया प्रभावित
टीम इंडिया ने सिर्फ 49 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिया था. उस समय हेड कोच गौतम गंभीर ने शिवम दुबे के बजाय युवा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हर्षित राणा को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा. कोच की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए राणा ने 33 गेंदों में 35 रनों की अहम पारी खेली और अभिषेक शर्मा का साथ भी निभाया. जिसके कारण ही टीम इंडिया 125 रन बनाकर अपनी इज्जत बचा सकी. इसी पारी के दौरान राणा ने 104 मीटर का छक्का भी जड़ा. राणा की पारी भले ही धीमी रही, लेकिन टीम इंडिया के लिए बेहद अहम रही. भारतीय गेंदबाजों को इसी कारण लड़ने वाली स्कोर मिला है.
---विज्ञापन---
नीचे पढ़ें सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन..
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टी20 में क्यों काली पट्टी पहनकर उतरी टीम इंडिया? कारण जानकर करेंगे सैल्यूट
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टी20 मैच से पहले देखने को मिला भावुक पल, भारत-ऑस्ट्रेलिया ने दिया बेन ऑस्टिन को ट्रिब्यूट