TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं चला बल्ला, तो इन खिलाड़ियों के करियर पर लटक सकती है तलवार!

IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में कई खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर दांव पर हो सकता है।

Indian Cricket Team (Image- BCCI X)
IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू होने जा रही है। पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। बता दें, सूर्यकुमार यादव हाल ही में खत्म हुए विश्व कप 2023 में भी टीम का हिस्सा थे लेकिन उनका विश्व कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अब इस सीरीज में उनके ऊपर अपनी बल्लेबाजी को सुधारने को लेकर काफी प्रेशर होगा। इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन करना भारी पड़ सकता है और लंबे समय तक उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है। ये भी पढ़ें:- आखिर विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साले बंटी सजदेह से क्यों तोड़ा 10 साल पुराना रिश्ता? IPR विवाद से आई दरार

1. सूर्यकुमार यादव

बता दें, सूर्यकुमार यादव का मौजूदा फॉर्म कुछ खास नहीं है विश्व कप 2023 में बार-बार अपनी खराब बल्लेबाजी से निराश करने पर भी टीम में उनको लगातार मौका मिलता रहा है। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उनको कप्तानी तक सौंप दी गई है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि अगर इस पूरी सीरीज में सूर्यकुमार का बल्ला नहीं चला तो उनके इंटरनेशनल करियर पर ग्रहण लग सकता है। ऐसे में सूर्यकुमार के ऊपर इस सीरीज को लेकर अलग ही प्रेशर होगा। वैसे टी20 क्रिकेट में उनके आंकड़े काफी शानदार है अभी तक सूर्यकुमार 53 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं जिसकी 50 पारियों में उनके बल्ले से 1841 रन निकले है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए हैं। 2. आवेश खान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को भी शामिल किया गया है। बता दें, आवेश को टी20 क्रिकेट का अच्छा अनुभव है और उन्होंने आईपीएल में भी काफी क्रिकेट खेला है। लेकिन आवेश का भी मौजूदा फॉर्म कुछ खास नहीं है। ऐसे में इस सीरीज में उनके सामने भी खुद को साबित करने की चुनौती होगी। अगर इस सीरीज में भी आवेश कुछ खास गेंदबाजी नहीं कर पाते है तो उनकी भी टीम इंडिया से लंबी छुट्टी हो सकती है। बता दें, आवेश ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है जिसमें उन्होंने 16 ही विकेट अपने नाम किए है।  


Topics:

---विज्ञापन---