IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में कंगारुओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। ये 2019 के बाद पहली बार है जब भारतीय टीम अपने देश में कोई द्विपक्षीय सीरीज हारी हो। इस विशाल जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ गदगद नजर आए।
स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद कही ये बात
इस खास जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा भी समाप्त हो गया। इस दौरे के अंत से स्टीव स्मिथ खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि 'ये बेहद ही आनंद देने वाला दौरा था। दिल्ली टेस्ट मैच के बाद हमनें जो वापसी की वह बेहद शानदार थी। हमनें अपना बेस्ट क्रिकेट तो नहीं खेला लेकिन जीत की लाइन के पार जाने के लिए काफी था।'
और पढ़िए -IND vs AUS: विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बन गए तीसरे भारतीय
वहीं चेन्नई में खेले गए इस मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भी वे खुश नजर आए और उन्होंने स्पिनर्स की शानदार गेंदबाजी को मैच का टर्निंग प्वाइंट बताया। उन्होंने कहा कि - ' ये विकेट बिल्कुल ही अलग था, हमनें बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया हालांकि आखिरी के बल्लेबाजों ने स्कोर को आगे बढ़ाया। वहीं स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की और इसे देखना मनमोहक था।'
और पढ़िए - IND vs AUS, ICC ODI Team Rankings: भारत ने सीरीज गंवाई और नंबर-1 का ताज भी, ऑस्ट्रेलिया बना ODI का बादशाह
मैच का लेखा -जोखा
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 270 रनों का टारगेट दिया। 270 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। विराट कोहली ने 54 और हार्दिक पंड्या ने 40 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने चार विकेट लिए।
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें