India vs Australia 2nd ODI Cameron Green Video Viral Suryakumar Yadav: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का 'जलजला' आया। सूर्या ने कैमरून ग्रीन के एक ओवर में लगातार 4 छक्के ठोक डाले।
सूर्या का ये तूफान देख दर्शकों की नसों में रोमांच भर गया। कैमरून ग्रीन के लिए ये काफी खराब दिन रहा। उन्होंने 10 ओवर में 2 विकेट लेकर कुल 103 रन लुटाए। इस बीच सूर्या और कैमरून ग्रीन के बीच का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें ग्रीन सूर्या को 'बाप' कहते नजर आ रहे हैं।
ग्रीन का ये पुराना वीडियो सूर्यकुमार यादव की ओर से तबाही मचाने के बाद चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पिछले साल ग्रीन को 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। ग्रीन ने इस दौरान गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से 452 रन जड़े।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बाउंड्री लाइन तक पहुंच गए थे श्रेयस अय्यर, अंपायर ने दे दिया नॉटआउट, जानें कैच को लेकर MCC का नियम
जिसमें 100 रनों की नाबाद पारी शामिल रही। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट चटकाए। आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलने वाले ग्रीन और सूर्यकुमार यादव का ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है। सूर्या की तूफानी पारी के बाद इस वीडियो पर फैंस जमकर मजे लेते नजर आ रहे हैं।