Shreyas Iyer on Virat Kohli India vs Australia 2nd ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 99 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मैच में नंबर-3 पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार शतक जड़ा। अय्यर ने 90 गेंदों में 11 चौके-3 छक्के ठोक कुल 105 रन ठोके। हालांकि इस दौरान वे बाएं हाथ में दर्द से कराहते हुए भी नजर आए। मैच के बाद उन्हें इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इसके बाद मैच प्रजेंटेशन के दौरान उन्होंने दिल जीतने वाला बयान दिया।
विराट कोहली से नंबर-3 का स्थान छीनने की कोई संभावना नहीं
श्रेयस ने इसके बाद दिल जीतने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा- मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए फ्लैक्सिबल हूं। मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं, चाहे मेरी टीम को कुछ भी करना पड़े। विराट कोहली महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उनसे नंबर 3 का स्थान छीनने की कोई संभावना नहीं है। मुझे बस स्कोर करते रहना है।