IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा यानी आखिरी टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है। यह सीरीज का निर्णायक मुकाबला है। WTC के फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका है। वह 56 रन बनाते ही 3 बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में रोहित शर्मा अपने इंटरनेशनल करियर में 17,000 हजार रन पूरे कर सकते है। बतौर कप्तान 3000 और टेस्ट क्रिकेट में घरेलु सरजमीं पर 2000 रन पूरे करने के रोहित के पास सुनहरा मौका है।
3 बड़े रिकॉर्ड बनाने के लिए रोहित को बनाने होंगे इतने रन