IND vs AUS: अक्टूबर 30 को ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट जगत के लिए बहुत ही बुरी खबर आई. 17 वर्षीय बेन ऑस्टिन की गर्दन में गेंद लगने के कारण मौत हो गई. जिसके बाद आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ब्लैक बैंड पहना. मेलबर्न में आज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीमें भी ब्लैक बैंड पहनकर मैदान पर उतरी है. इसके अलावा दोनों ही टीमों ने मैच शुरू होने से पहले ऑस्टिन को ट्रिब्यूट भी दिया.
मेलबर्न में ऑस्टिन को दिया गया ट्रिब्यूट
लोकल टी20 मैच से पहले ऑस्टिन नेट्स में साइड आर्म गेंदबाजी के खिलाफ अभ्यास कर रहे थे. उस समय गेंद उनके गर्दन में जाकर लगी. जिसके कारण वो मैदान पर गिर पड़े और उन्हें अस्पताल लेकर जाना पड़ा. जहां पर कुछ दिन एडमिट रहने के बाद 30 अक्टूबर की सुबह उनका निधन हो गया. जिसके बाद आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके लिए शोक जताया था. अब मेलबर्न टी20 मैच से पहले सभी ने मौन रखकर इस खिलाड़ी को ट्रिब्यूट दिया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैदान पर इस खिलाड़ी की कैप रखी थी. इससे पहले कुछ इसी तरह ऑस्ट्रेलिया ने इंटरनेशनल क्रिकेटर फिल ह्यूज को भी गंवाया था.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टी20 में क्यों काली पट्टी पहनकर उतरी टीम इंडिया? कारण जानकर करेंगे सैल्यूट
---विज्ञापन---
मैच में टीम इंडिया की हालत हुई खराब
लगातार टॉस हार रही टीम इंडिया मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. जिसके बाद खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 14 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 96 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 27 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं, तो वहीं स्टार ऑलराउंडर हर्षित राणा 25 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव बल्ले के साथ बुरी तरह से फेल हो गए. एशिया कप 2025 के फाइनल के हीरो तिलक वर्मा तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. शिवम दुबे और अक्षर पटेल भी फेल हो गए.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन मोहम्मद अजहरुद्दीन बने मंत्री, तेलंगाना के राज्यपाल ने दिलाई शपथ