IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले 22 साल के युवा स्पिनर टॉड मर्फी ने 5 विकेट लेकर 66 साल पुराना एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ा है। भारत के खिलाफ टॉप 4 बल्लेबाजों को आउट करने वाले टॉड मर्फी दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
आइए जानते हैं कि आखिर क्या है 66 साल पुराना ये अनोखा रिकॉर्ड, जिसे तोड़कर टॉड मर्फी ने कमाल किया है। दरअसल, मर्फी ने भारतीय पारी के पहले चार विकेट चटकाए हैं। ऐसा करके वह अपने देश के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिसने डेब्यू मैच में विरोधी टीम के पहले 4 खिलाड़ियों को आउट किया है।
औरपढ़िए – ‘उन्हें भी टीम से बाहर..’ David Warner पर जमकर बरसे रिकी पोंटिंग, कह दी ये बड़ी बात
मर्फी ने 66 साल बाद तोड़ा ये अनोखा रिकॉर्ड
टॉड मर्फी से पहले 1902 में जैक सॉन्डर्स और 1957 में इयान मैकिफ ये कमाल कर चुके हैं। दोनों ने 4-4 विकेट लिए थे। इसके बाद से ही इस रिकॉर्ड को कोई गेंदबाज तोड़ नहीं पाया था, लेकिन 66 साल बाद मर्फी 2023 में भारत के खिलाफ इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। खास बात ये है कि ऐसा करने वाले वह पहले स्पिन गेंजबाज भी बन गए हैं।
औरपढ़िए – गेंद से नहीं बल्ले से मचाया Axar Patel ने गदर, इस तरह पूरा किया अर्धशतक
डेब्यू टेस्ट में विपक्षी टीम के शुरुआती 4 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन टॉड मर्फी ने कमाल किया। उन्होंने खबर लिखे जाने तक 31 ओवर फेंके और 78 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने 7 ओवर मेडन भी डाले। उन्होंने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और श्रीकर भरत को आउट किया।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें