IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे नागपुर टेस्ट का आज दूसरा दिन है। टीम इंडिया को दूसरे दिन लगातार 2 झटके लगे। केएल राहुल पहले ही दिन आउट हो गए थे। टीम इंडिया के लिए ये तीनों झटके ऑस्ट्रेलिया के नए गेंदबाज Todd Murphy ने दिए।
Todd Murphy की फिरकी में अश्विन भी फंस गए। अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक बढ़िया साझेदारी की थी, लेकिन वह उसे बढ़ा नहीं पाए और 62 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। अश्विन ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया। मर्फी ने पहले केएल राहुल, फिर अश्विन और बाद में चेतेश्वर पुजारा को भी आउट कर दिया है।
और पढ़िए – Rohit Sharma ने Murphy को बताई क्लास, रिस्क लिया…चौका मारकर पूरा किया शतक, देखें video
इस तरह आउट हुए अश्विन
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी पारी का 41वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद उन्होंने स्टंप में डाली, जिस पर अश्विन गच्चा खा गए और गेंद सीधा पैड पर जा लगी। जब अपील की गई तो अंपायर ने कोई इशारा नहीं दिया, लेकिन बाद में कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू ले लिया, जो मर्फी के पक्ष में गया और अश्विन को वापस लौटना पड़ा।