TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs AUS, Indore Test Tickets: 315 रुपए में मिल रहा सबसे सस्ता टिकट, तुरंत ऐसे करें बुक

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस बीच मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ ने 8 दिन पहले से ही सामान्य टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। टिकट काउंटर से कैसे मिलेगी, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन […]

IND vs AUS, Indore Test Tickets Price how to book indore test match tickets

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस बीच मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ ने 8 दिन पहले से ही सामान्य टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। टिकट काउंटर से कैसे मिलेगी, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन आप ऑनलाइन टिकक जरूर ले सकते हैं। नीचे जानिए कैसे..

कैसे खरीदें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट की टिकट

  • सबसे पहले आप पेटीएम इनसाइडर वेबसाइट या फिर ऐप पर जाएं।
  • इसके होमपेज पर ही ‘मास्टरकार्ड सीरीज तीसरा टेस्ट’ वाले आइकन पर क्लिक करें।
  • फिर आप सुनिश्चित करें कि आपका स्थान ‘इंदौर’ पर सेट है।
  • अब आगे बढ़ने के लिए अपनी स्क्रीन के दाईं ओर ‘अभी खरीदें’ पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको अपनी चुनी हुई सीटें (प्रति उपयोगकर्ता चार तक) सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद लेन-देन समाप्त करने से पहले मूल्य श्रेणी चुननी होगी।
  • इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करें और भुगतान करें।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs AUS: शर्मनाक हार के आधी टीम वापस लौट गई ऑस्ट्रेलिया, बड़ी वजह आई सामने

---विज्ञापन---

इंदौर टेस्ट की सबसे सस्ती टिकट

जानकारी के अनुसार, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच में सबसे सस्ता टिकट 420 रुपये, जबकि सबसे महंगा टिकट 1968 रुपये का होगा। इसकी दर मप्र क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने घोषित की है।

इंदौर टेस्ट में सीट की प्राइज क्या है?

निचला, 1476
पहली मंजिला, 1968
दूसरी मंजिला, 1722
तीसरी मंजिला, 1230

स्टैंड/गैलरी टिकट कितने रुपए में मिल रही?

ईस्ट स्टैंड लोअर, 315 Rs
ईस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम (जमीन के करीब पहली कुछ पंक्तियां), 738 रुपए
ईस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर रेगुलर (प्रीमियम के पीछे पंक्तियां) 677 रुपए
ईस्ट स्टैंड दूसरी मंजिल, 525 रुपए
वेस्ट स्टैंड लोअर, 420 रुपए
वेस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम (पहली कुछ पंक्तियां जमीन के करीब), 861 रुपए
वेस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर रेगुलर (प्रीमियम के पीछे पंक्तियां) 800 रुपए
वेस्ट स्टैंड दूसरी मंजिल, 738 रुपए

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Alprazolam)


Topics: