IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत पर्थ वनडे हारकर सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा है. ऐसे में शुभमन गिल की टीम एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में धमाकेदार वापसी करना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच जीतकर सीरीज को 2-0 से जीतना चाहेगी. ये मैच कब खेला जाएगा. मुकाबले के दौरान मौसम और पिच रिपोर्ट कैसी होगी? ये सवाल सामने आ रहा है. दोनों टीमें प्लेइंग 11 में भी बड़ा बदलाव भी कर सकती है.
पिच और मौसम रिपोर्ट
वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में सुबह 9 बजे से खेला जाएगा. वहां टॉस का समय सुबह 8:30 का है. बात एडिलेड ओवल की पिच की करें तो यहां पर बल्लेबाजों का जादू चलने वाला है. एडिलेड की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है. ऐसे में यहां पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पिछले मैच से बहुत बेहतर करना होगा.
---विज्ञापन---
अक्टूबर 23 को एडिलेड में 20 प्रतिशत बारिश का चांस है, ऐसे में फैंस को मैच देखने को मिलने वाला है. पिछले मैच जैसी स्थिति इस बार नहीं देखने को मिलने वाली है. इस दिन तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. ऐसे में दर्शकों को रनों की बारिश देखने को मिल सकता है.
---विज्ञापन---
हेड टू हेड और कहां देखें मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में कुल 6 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें से 2 मैच ही भारतीय टीम ने जीती है. हालांकि ये दोनों जीत पिछले 2 मुकाबले में ही मिली है. बात पिछले मैच 5 मैचों की करें तो इनमें से 3 मैच ऑस्ट्रेलिया ने तो वहीं 2 मैच भारत ने जीते हैं. इस मुकाबलों को फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर टीवी में देख सकते हैं. वहीं फोन में फैंस जिओहॉटस्टार पर इस मुकाबले का आनंद उठा सकता है. वहीं फ्री में ये मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant बने कप्तान, रजत पाटीदार को भी मिली जगह, साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए टीम इंडिया-ए का हुआ ऐलान
यहां पर देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और एडम जम्पा.
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: दूसरे वनडे के लिए एडिलेड पहुंची टीम इंडिया, फैंस ने किया शानदार स्वागत