TrendingGoa newsIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IND vs AUS: जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, 2 खिलाड़ी टीम से हुए बाहर  

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को सुबह 9 बजे एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहला वनडे मैच जीत लिया है. ऐसे में अगर वो दूसरा वनडे भी जीतते हैं, तो सीरीज 2-0 से उनके नाम हो जाएगी. जिसके कारण ही अब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एडिलेड वनडे से पहले टीम में बड़ा बदलाव किया है. जिसके कारण ही 2 स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर हुए हैं.

Australia Cricket Team

IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ पर्थ वनडे मैच में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को सुबह 9 बजे एडिलेड ओवल में खेला जाना है. मिचेल मार्श की टीम इस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. जिसके लिए टीम ने जोरदार तैयारी भी शुरू कर दी है. एडिलेड वनडे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में 2 बड़े बदलाव हुए हैं. टीम में दो मैच विनर खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. 

ऑस्ट्रेलिया की टीम में हुआ बड़ा बदलाव 

एडिलेड वनडे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टार स्पिनर एडम जंपा की वापसी हुई है. दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ही वो पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. अब जंपा की टीम में वापसी हो गई है. जिसके कारण पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले मैथ्यू कुहनेमन को अब ऑस्ट्रेलिया ने रिलीज कर दिया है. बात अब दूसरे बदलाव की करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी की भी अब टीम में वापसी हो गई है.

---विज्ञापन---

शेफील्ड शील्ड मैच खेलने के कारण कैरी पहले वनडे में नहीं खेले थे. अब उनकी टीम में प्लेइंग 11 में सीधी एंट्री हो सकती है. हालांकि इंजरी के कारण अभी भी जोश इंग्लिस टीम में वापसी नहीं कर सके हैं. जिसके कारण ही पिछले मैच के हीरो जोश फिलिप को अभी भी टीम के साथ बनाए रखा गया है. इंग्लिस तीसरे वनडे से पहले कमबैक कर सकते हैं. इतना ही नहीं तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस भी इंजरी के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बड़े मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका, अगले मैच से कप्तान बाहर! 

दूसरे वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम 

ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर).

ये भी पढ़ें: बुरे फंसे मोहसिन नकवी, एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर BCCI से मिल गई खुली चेतावनी   


Topics:

---विज्ञापन---