IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की है। लेग स्पिनर कुलदीप यादव का जलवा इस मैच में जमकर देखने को मिला है। कुलदीप यादव ने कंगारू बल्लेबाज एलेक्स कैरी को भी क्लीन बोल्ड कर दिया।
कैरी को किया क्लीन बोल्ड
एलेक्स कैरी तेजी से रन बना रहे थे। लेकिन कुलदीप यादव की गुगली पर चारों खाने चित हो गए। गेंद उनका स्टंप उड़ा कर ले गई। कैरी कुलदीप की गेंद को बिल्कुल नहीं पढ़ पाए। बोल्ड होने के बाद वह भी हैरान रह गए और वापस पवेलियन लौट गए। कुलदीप के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पचास ओवर खेलने की कोशिश में जुटे हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
कुलदीप ने लिए तीन विकेट
कुलदीप यादव ने आज शानदार बॉलिंग की है। कुलदीप ने 10 ओवर में 56 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान कुलदीप ने एक ओवर मैडन भी डाला। कुलदीप यादव एलेक्स कैरी के अलावा डेविड वॉर्नर और मार्नश लाबुशेन का भी विकेट लिया।
और पढ़िए – IND vs AUS: वनडे सीरीज जीतने के बाद गदगद हुए Steve Smith, बताया क्या था मैच का टर्निंग प्वाइंट
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (सी), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(Diazepam)