IND vs AUS: भारत और दिल्ली में खेले जा रहा सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 263 रनों पर सिमट गई है। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने 4 और जडेजा अश्विन ने 3-3 विकेट लिए हैं। शमी ने आखिरी के दो बल्लेबाजों नेथन लायन और Matthew Kuhnemann को क्लीन बोल्ड किया।
शमी ने ऐसे किया Matthew Kuhnemann को Bowled
Matthew Kuhnemann ऑस्ट्रेलिया के आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्हें शमी ने 79वें ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। शमी की यह गेंद खतरनाक थी, जिस पर बल्लेबाज चारों खाने चित हुआ और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं। आउट होने के बाद बल्लेबाज का रिएक्शन हैरान करने वाला था। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
औरपढ़िए -IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, तूफानी गेंदबाज आईपीएल से बाहर
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 81 जबकि पीटर हैंड्सकॉब्स ने 72 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 33 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया के लिए स्पिनर्स एक बार फिर मजबूत हथियार बनकर उभरे और कंगारू बल्लेबाजों का शिकार किया। इस पारी में स्पिनर्स ने 6 विकेट निकाले हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए हैं।