IND vs AUS 2nd T20 Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले यहां का मौसम चिंता का विषय बना हुआ है। खासतौर से क्रिकबज द्वारा मैच से एक दिन पहले ग्रीनफील्ड स्टेडियम की तस्वीर ने फैंस को चिंता में डाल दिया। इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि मैदान पानी से भरा हुआ है। इन दिनों साउथ में बारिश जोरों से हो रही है।
कुछ दिनों पहले बेंगलुरु में बारिश से बुरा हाल था। विशाखापट्टनम में खेला गया पहला टी20 भी बारिश के साए में हुआ था लेकिन फिलहाल कोई बाधा नहीं उत्पन्न हुई। अब दूसरा टी20 जो तिरुवनंतपुरम में होना है उसके ऊपर बारिश का भीषण खतरा मंडराने लगा है। अगर मौसम के पूर्वानुमान पर भी नजर डालें तो मैच के दिन भी यहां बारिश जारी रहेगी। वहीं शाम के समय भी बारिश के आसार हैं। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होना है।
यह भी पढ़ें:- भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर फिर होगा घमासान, BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का शेड्यूल
क्या है Weather Report?
Accuweather के मुताबिक अगर मौसम का मिजाज देखें तो तिरुवनंतपुरम में रविवार के मैच डे पर बारिश के बने रहने के आसार हैं। दिन में तकरीबन 55 से 60 प्रतिशत बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। तो शाम के समय भी 20 से 30 प्रतिशत बारिश जारी रहेगी। इतना ही नहीं आज जो मैदान का हाल दिखा है उसके देख कर यह भी लगता है कि बारिश के आसार इस पूर्वानुमान से भी ज्यादा बढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: अगले मैच से इन 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता! तूफानी बल्लेबाज की होगी एंट्री, संभावित Playing 11
भारत सीरीज में 1-0 से आगे
भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मुकाबला 2 विकेट से विशाखापट्टनम में जीता था। इसी के साथ सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली यह भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। यहां टीम इंडिया की नजरें होंगी कि 2-0 की बढ़त बनाई जाए। दूसरी तरफ कंगारू टीम चाहेगी कि मैच पूरा होगा और वह 1-1 की बढ़त बना पाएं। अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो ऑस्ट्रेलिया के ऊपर ही सीरीज गंवाने का खतरा बढ़ेगा।