TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs AUS: सिराज के विकेट पर झूमे द्रविड़, KS bharat ने मां को लगाया गले, देखें टॉप 5 मोमेंट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने 177 पर समेट दिया फिर कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम को […]

IND vs AUS 1st test live top moment KS bharat surya Rohit sharma six Siraj wiclets full scorecard
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने 177 पर समेट दिया फिर कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम को 77 रन तक पहुंचा दिया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (56 रन) और रविचंद्रन अश्विन (0 रन) नाबाद लौटे हैं। केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। इससे पहले गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने कमाल करते हुए 5 विकेट लिए, 3 विकेट जडेजा के खाते में गए। पहले टेस्ट के शुरू होने से दिन के अंत तक कई मोमेंट दिखे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के टॉप पांच मोमेंट

इस ऑर्टिकल में हम आपके लिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के कुछ खास मोमेंट लेकर आए हैं। जिन पर क्रिकेट फैंस की नजर गई और मैच में रोमांच बढ़ा।

1. भरत ने मां को लगाया गले

टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट में श्रीकर भरत ने विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर डेब्य किया है। इस दौरान एक इमोशनल मौका भी आया, जब भरत को डेब्यू कैप मिली। इस दौरान उनका परिवार भी नागपुर के स्टेडियम में मौजूद था। बेटे के डेब्यू पर भरत की मां ग्राउंड पर आईं और भरत ने उन्हें गले से लगा लिया। इस इमोशनल मोमेंट ने सभी फैंस का दिल जीत लिया। और पढ़िए - IND vs AUS: लंच ब्रेक में खफा-खफा नजर आए विराट कोहली, राहुल द्रविड़ रह गए दंग, देखें वीडियो

2. सिराज को पहली गेंद पर मिला विकेट तो झूम उठे कोच और कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पहली ही गेंद पर विकेट मिला। वह मैच का दूसरा और अपना पहला ओवर फेंक रहे थे और उस्मान ख्वाजा का शिकार कर लिया। सिराज की पहली गेंद उस्मान ख्वाजा के पैड पर जा लगी, अपील पर अंपायर ने उसे नॉटआउट करार दिया। लिहाजा कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लिया तो फैसला टीम इंडिया के पक्ष में गया। इस पर कोच राहुल द्रविड़ स्टैंड में ही झूम उठे।

3. टीम इंडिया ने स्मिथ को दिए 2 जीवनदान

ऑस्ट्रेलिया जब बैटिंग कर रही थी तब स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को 2 जीवनदार मिले। 12वें ओवर की पहली गेंद पर विकेटकीपर केएस भरत ने स्टंपिंग का मौका गंवाया, फिर दूसरा जीवनदान 16वें ओवर की पहली बॉल मिला, जब स्लिप पर खड़े पूर्व कप्तान विराट के हाथों कैच छूट गया।

4. मैदान पर लाबुशेन-अश्विन के बीच दिखा 'आंखों का युद्ध'

मैच के दौरान मैदान पर अश्विन और लाबुशेन के बीच आंखों का युद्ध वार भी दिखा। ये घटना मैच के 22वें ओवर में हुई। जब अश्विन की आखिरी गेंद लाबुशेन चूके और बॉल उनके शरीर पर लग गई। इसके बाद अश्विन ने गेंद को घुमाने और बल्लेबाज से दूर ले जाने का इशारा किया। इसके बाद लाबुशेन ने भी अश्विन की तरफ कुछ इशाना किया। जो चर्चा का विषय बना।

5. रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर ठोका छक्का

पहले दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा का इकलौता छक्का चर्चा का विषय रहा। रोहित ने ये छक्का नेथन लॉयन की गेंद पर ठोका। गेंद सीधा लॉन्ग ऑफ के ऊपस से दर्शकों के बीच जा गिरी। छक्का खाने के बाद गेंदबाज ने हैरान करने वाला रिएक्शन दिया। आज रोहित ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 69 बॉल में 56 रन ठोक दिए। उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया। और पढ़िए - IND vs AUS: टॉड मर्फी की घूमती हुई गेंद पर चकमा खा गए KL Rahul और हो गया खेल, देखें वीडियो

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया का खेल 11

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: