IND A vs PAK A: एसीसी मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में आज भारत ए और पाकिस्तान ए की टीमें खेलने वाली है. इस मुकाबले में सभी की नजरें इंडिया ए के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिकी हुई होंगी. यूएई के खिलाफ सूर्यवंशी ने पहले मुकाबले में सिर्फ 42 गेंदों में 144 रनों की पारी खेली थी. जिसमें 11 चौके और 15 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. अब वो इसी प्रदर्शन को वो पाकिस्तान के खिलाफ दोहराने का पूरा प्रयास करेंगे. इस मुकाबले में वैभव का तहलका मचाया बेहद अहम है.
क्या वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ मचाएंगे धमाल?
आईपीएल 2025 के बाद से ही वैभव सूर्यवंशी का बल्ला खामोश नहीं रहा है. उन्होंने इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड में जाकर रन बनाए उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी जाकर बल्ले का जोर दिखाया है. रणजी ट्रॉफी 2025 में भी सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इसी फॉर्म को सूर्यवंशी ने एसीसी मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भी जारी रखा है. ऐसे में वो पाकिस्तान ए के खिलाफ भी कमाल की बल्लेबाजी करना चाहेंगे. इस मुकाबले में सूर्यवंशी कमाल का प्रदर्शन करके मुख्य टीम के लिए भी अपना दावा मजबूत करेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके सूर्यवंशी और भी बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND A vs PAK A: कब, कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला? जानिए LIVE Streaming की पूरी डिटेल्स
---विज्ञापन---
सूर्यवंशी के अलावा इन 3 खिलाड़ियों पर भी होगी नजरें
वैभव सूर्यवंशी के अलावा पहले मुकाबले में कप्तान जितेश शर्मा ने भी बहुत अच्छी पारी खेली थी. जितेश ने भी 32 गेंदों में नाबाद 83 रनों की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 8 चौके मारे और 6 गगनचुंबी भी जड़े थे. कप्तान जितेश भी पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करके खुद को बड़े मैच में भी साबित करना चाहेंगे. नमन धीर ने भी पहले मुकाबले में बल्ले से छोटी लेकिन अहम पारी खेली थी. अब वो पाकिस्तान के खिलाफ भी अहम पारी खेलना चाहेंगे. सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या पर भी फैंस और मैनेजमेंट की नजरें रहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: ICU में एडमिट शुभमन गिल को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें कैसी है अब उनकी तबियत?