TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

IND vs PAK in ODI: भारत में कितनी मजबूत है पाकिस्तान की टीम, जानें 1983 से अभी तक के आंकड़े

IND vs PAK Head to Head in ODI: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत आ चुकी है। बुधवार रात ही पाकिस्तान की टीम भारत आई है। इससे पहले पाकिस्तान आखिरी बार साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आए थे। ऐसे में वह 7 सालों के […]

रोहित शर्मा और बाबर आजम।
IND vs PAK Head to Head in ODI: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत आ चुकी है। बुधवार रात ही पाकिस्तान की टीम भारत आई है। इससे पहले पाकिस्तान आखिरी बार साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आए थे। ऐसे में वह 7 सालों के बाद भारत खेलने आया है। आपको ये तो पता ही होगा कि पाकिस्तानी टीम अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में भारत से एक भी मैच नहीं जीत पाया है। लेकिन क्या आप दोनों टीमों के बीच भारत में खेले गए कुल वनडे मैचों का आंकड़ा जानते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि भारत की मेजबानी में पाकिस्तान की टीम कितनी मजबूत है।

भारत में 23 वनडे खेल चुका है पाकिस्तान

पाकिस्तान ने भारत की मेजबानी में इंडिया के खिलाफ पहला वनडे मैच 10 सितंबर 1983 को खेला था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। भारत ने दोनों ही मैचों में जीत हासिल कर ली थी। भारत की मेजबानी में दोनों देशों के बीच अब तक कुल 23 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 14 मैचों में पाकिस्तान ने बाजी मारी है, जबकि भारत 9 मैचों को अपने नाम किया था। इससे साफ है कि भारत में पाकिस्तान का रिकॉर्ड काफी शानदार है। भले ही पाकिस्तान भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं जीत सका हो, लेकिन वनडे मुकाबले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत से ज्यादा अच्छा है। इसलिए भारतीय टीम को पाकिस्तान को हल्की में नहीं लेना चाहिए। ये भी पढ़ें:- ODI World Cup History: वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी हार, जानें किस टीम ने दी थी 202 रनों से दी थी मात

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सर्वाधिक स्कोर

दोनों देशों के बीच अभी तक कुल 133 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें 73 मैचों में पाकिस्तान ने बाजी मारी है, जबकि 55 मैच भारत के नाम रहे हैं। इससे साफ है कि कुल आंकड़े में भी पाकिस्तान भारत से काफी मजबूत टीम है। वहीं, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक स्कोर उस वक्त बनाया था, जब पाकिस्तान साल 2004-05 में विशाखापत्तनम आई थे। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट खोकर 356 रन बनाए थे। हालांकि भारत ने इस रिकॉर्ड की बराबरी 2023 एशिया कप की मैच में कर ली है। इस दौरान भारत ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 356 रन बना डाला।


Topics:

---विज्ञापन---