ICC Womens T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका में 2023 में होने वाले महिला टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है। विश्वकप के लिए चुनी गई महिला टीम में एक साल बाद एक दिग्गज गेंदबाज की वापसी हुई है।
गेंदबाज शिखा पांडे की वापसी
बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2023 महिला टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कोर की कप्तानी वाली टीम में एक साल बाद टीम इंडिया की तेज गेंदबाज शिखा पांडे की वापसी हुई है। जबकि पूजा वस्त्राकर ने भी चोट से ऊभरते हुए वापसी कर ली है।
औरपढ़िए - शतक ठोकने वाले विलियमसन का हुआ शानदार स्वागत, ड्रेसिंग रूम के अंदर का वीडियो वायरल
महिला टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवणी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।
औरपढ़िए - कराची वालों की बल्ले-बल्ले, दूसरे टेस्ट को लेकर मिली ये खुशखबरी
दक्षिण अफ्रीका में होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में तीन खिलाड़ियों को रिजर्व रखा गया है, जो टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगी। इन खिलाड़ियों में सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह शामिल हैं।
औरपढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें