TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

ICC Womens T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हरमन की टीम में इस खतरनाक बॉलर की वापसी

ICC Womens T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका में 2023 में होने वाले महिला टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है। विश्वकप के लिए चुनी गई महिला टीम में एक साल बाद […]

ICC Women's T20 World Cup 2023 schedule, format
ICC Womens T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका में 2023 में होने वाले महिला टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है। विश्वकप के लिए चुनी गई महिला टीम में एक साल बाद एक दिग्गज गेंदबाज की वापसी हुई है।

गेंदबाज शिखा पांडे की वापसी

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2023 महिला टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कोर की कप्तानी वाली टीम में एक साल बाद टीम इंडिया की तेज गेंदबाज शिखा पांडे की वापसी हुई है। जबकि पूजा वस्त्राकर ने भी चोट से ऊभरते हुए वापसी कर ली है। और पढ़िए - शतक ठोकने वाले विलियमसन का हुआ शानदार स्वागत, ड्रेसिंग रूम के अंदर का वीडियो वायरल

महिला टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवणी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे। और पढ़िए - कराची वालों की बल्ले-बल्ले, दूसरे टेस्ट को लेकर मिली ये खुशखबरी

ट्राई सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवणी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, अमनजोत कौर, शिखा पांडे।

तीन खिलाड़ी रिजर्व

दक्षिण अफ्रीका में होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में तीन खिलाड़ियों को रिजर्व रखा गया है, जो टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगी। इन खिलाड़ियों में सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह शामिल हैं। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---