ICC Women’s T20 World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत आज यानि 10 फरवरी 2023 से होगी। इस बार टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। ये आठवां टी20 विश्वकप है और इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी।भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी 2023 को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है।
ICC Women’s T20 World Cup 2023: इस दिन होंगे भारतीय टीम के मैच
भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी 2023 को खेलेगी। उसके बाद 15 फरवरी को इसी मैदान पर वेस्टइंडीज से मुकाबला होगा। 18 और 20 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में क्रमश: इंग्लैंड और आयरलैंड से मैच होगा। भारतीय टीम के ये सारे ही मैच समयानुसार शाम को 6:30 बजे से खेले जाएंगे।
औरपढ़िए – ‘उन्हें भी टीम से बाहर..’ David Warner पर जमकर बरसे रिकी पोंटिंग, कह दी ये बड़ी बात
Team India in Women’s T20 World Cup: ऐसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन
महिला टी20 विश्वकप की शुरुआत 2009 में हुई थी और 2023 में इसका आंठवा भाग खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इससे पहले हुए सभी टूर्नामेंट में भाग लिया है हालांकि टीम के पास अभी भी ट्रॉफी मौजूद नहीं है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में दो बार सेमीफाइनल में पहुंची है वहीं टीम को एक बार फाइनल खेलने का भी मौका मिला है।
ICC Women's T20 World Cup 2023 Live Streaming: कैसे देखें लाइव
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के सारे मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखे जा सकते हैं।
Women's T20 World Cup 2023: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव