Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

World Cup 2023: लाइव टीवी शो में मोहम्मद आमिर ने की गाली गलौज, फिर बोला sorry..वीडियो हो रहा वायरल

World Cup 2023: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है।

Image Credit: Social Media
World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी चर्चाओं में बने रहते हैं। अक्सर अपने बयानों से आमिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लताड़े रहते हैं। विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को लेकर अक्सर उनको टीवी शो में बोलते हुए देखा गया। अब आमिर का एक वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल वीडियो में उनके मुंह से कुछ ऐसा निकल गया जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: सेमीफाइनल के टिकट की हो रही कालाबाजारी, 27 हजार का Ticket 2.5 लाख में बेचा..एक युवक गिरफ्तार टीवी शो में आमिर के मुंह से निकली गाली! दरअसल एक पाकिस्तानी टीवी शो में आमिर 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में बात कर रहे थे। जिसमे वो अपने चोटिल होकर सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर होन को लेकर बात कर रहे थे। वीडियो में आमिर कहते है कि, मैं चोटिल हुआ, "मुझे बैक में ऐंठन हुई सेमीफाइनल में मेरी जगह रोमान खेले और अच्छा परफॉर्म किया। फाइनल में मैं फिट होकर आया। मिकी और सैफी भाई ने कहा कि आमिर ही खेलेगा, हमारा मेन बॉलर है, ये हमें पता कि मैच जितवा सकता है।” आगे बोलते हुए आमिर कहते है कि "क्या सिस्टम ने कहा था बहन की....सॉरी" हालांकि आमिर गाली देते-देते बीच में रूक जाते है। अब उनका ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके खूब मजे ले रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आमिर भाई फ्लो-फ्लो में अब नेशनल टीवी पर भी बैन होना चाहते है। बता दें, आमिर पाकिस्तान टीम से काफी समय से बाहर चल रहे है हालांकि वे अलग-अलग लीग्स में हिस्सा लेते है। आमिर ने अपना आखिर इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2020 में खेला जाता है।  


Topics:

---विज्ञापन---