ODI World Cup 2023 AUS vs AFG: वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी ने सभी का दिल जीत लिया। अकेले दम पर मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को ये हारा हुआ मैच जिताया है। मैक्सवेल ने मैच में 128 गेंदों पर नाबाद 201 रनों की पारी खेली है। मैक्सवेल की पारी देखकर अब फैंस को भारतीय टीम के पूर्व चैंपियन कप्तान कपिल देव की याद आ गई है।
मैक्सवेल दिलाई ने कपिल देव की याद
बात दें, साल 1983 के विश्व कप में भारतीय टीम के उस वक्त के कप्तान कपिल देव ने अकेले दम पर टीम इंडिया को मैच जीताया था। भारत का यह मैच जिम्बाब्वे के साथ था तब ठीक ऑस्ट्रेलिया की तरह ही भारत के भी 5 विकेट काफी जल्दी गिर गए थे और किसी को उम्मीद नहीं थी भारत ये मैच जीत जाएगा।
लेकिन दूसरी तरफ कपिल देव ने सिर्फ पारी को संभाला बल्कि भारत को शानदार जीत भी दिलाई थी। इस मैच में कपिल देव ने नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी। आज मैक्सवेल की पारी देखकर फैंस को एक बार फिर से कपिल देव की रोमांचक पारी की याद आ गई।
विश्व कप की एक इंनिग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने मैक्सवेल
बता दें, इस मैच में अपनी एक शानदार पारी की बदौलत मैक्सवेल ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम किए है। विश्व कप इतिहास में मैक्सवेल एक इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले इस लिस्ट में 178 रनों के साथ डेविड वॉर्नर पहले नंबर पर थे। इसके अलावा मैक्सवेल वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।